खेती का तरीका – फलों की तुड़ाई के पश्चात प्रबंधन

< वापस शस्य पद्धति की सूचि पर जाएँ

फलों का तुड़ाई  के बाद प्रबंधन एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, फलों की कीमत बाजार में फलों की गुणवत्ता, पैकेजिंग की क्वालिटी इत्यादि पर पूर्णत: निर्भर करती है |

फलों को फोम नेट लगाकर भेजने से फल आपस में रगड़ खाकर एक दूसरे को क्षति नहीं पहुंचाते, क्षति न पहुंचने से फफूंद के संक्रमण का खतरा भी नहीं रहता है|

 फलों में फोम नेट लगाने के पश्चात फल को पॉलीबैग में रखने से फलों की नमी सुरक्षित रहती है और फल ताजगी युक्त दिखते हैं |

मजबूत कागज के बने बक्से या कार्टन फलों को सुरक्षित बाजार तक पहुंचाने में सहायक होते हैं ,इसलिए कमजोर बॉक्स या कार्टन का उपयोग ना करना ही बेहतर है |मजबूत कार्टन की आवश्यकता इसलिए भी है क्योंकि खेत से मंडी तक पहुंचने में कार्टन कई बार लोड अनलोड होते हैं |

फल बाजारों व मंडियों में ब्रांडिंग का बहुत ही अधिक महत्व है ,इसलिए कार्टन को डिजाइन करते समय आकर्षक फलों के फोटो एवं अपने ब्रांड नाम से बनवाना चाहिए |कार्टन पर आवश्यक निर्देश जैसे पैकिंग की तिथि ,फलों की संख्या ,फलों का वजन कार्टन सहित, फलों का वजन बिना कार्टन,बगीचे का पता ,फोन नंबर , मेल आई डी इत्यादि अवश्य लिखना चाहिए|

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

फलों को अच्छी पैकिंग में भेजना क्यों आवश्यक है ?

  1. अच्छी गुणवत्ता एवं मजबूत पैकिंग बाजार एवं ग्राहक को आकर्षित करती है साथ ही यातायात के दौरान यह फलों को सुरक्षित रखती है |
  2. अच्छी पैकिंग में फल ताजगी युक्त रहते हैं |

वी एन आर बीही  फलों की पैकिंग कैसे करें ?

  1. आज का बाजार अच्छे फलों एवं अच्छी पैकिंग का है |
  2. अच्छी गुणवत्ता के मजबूत बक्से / कार्टन जिसमें हवा का आवागमन सुगम हो एवं डिब्बों को उठाने का स्थान बना हो का ही उपयोग करना चाहिए |
  3. डब्बे का आकार ऊंचाई चौड़ाई आदि निर्धारित वजन 10 /15 /20 किलोग्राम के अनुसार होनी चाहिए |
  4. डब्बों की मजबूती निर्धारित वजन के अनुरूप ही हो |
  5. डब्बो की मजबूती अतिआवश्यक है क्यूंकि कमजोर डब्बों में रखे फल क्षतिग्रस्त हो सकते हैं इसलिए पांच से सात प्लाई का सफेद कागज युक्त कार्टन बनाना ही अच्छा है|
  6. फल खेत से रिटेल दुकान तक पहुंचने में चार से छह बार लोड अनलोड /यात्रा करता है |
  7. कार्टन / डब्बों में पॉलिथीन की लाइनिंग अवश्य लगानी चाहिए क्योंकि यह डिब्बों के अंदर के तापक्रम एवं नमी को व्यवस्थित करता है|
  8. फल रखने के लिए डब्बों के निचले भाग में कागज,फोम आदि का कुशन बनाना / मुलायम सतह बनाना चाहिए क्यूकी यह प्रक्रिया फलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है
  9. फलो को कार्टन / डब्बों में पंक्तिबद्ध / लाइन में रखना चाहिए और हर तह के बाद कागज / अख़बार बिछाना चाहिए |

नोट गाड़ी/वाहन में कार्टन लोडिंग करते समय ध्यान दे, यदि कार्टन 5 से 7 प्लाय का है तो 15 किलोग्राम के कुल 6 कार्टन एक के ऊपर एक रख सकते है और यदि कार्टन 20 किलोग्राम का है तो कुल 5 कार्टन एक के ऊपर एक रख सकते है

क्रमानुसार फलो की पैकिंग करे :